DropDown

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

Labels

Saturday, August 22, 2015

कम्युनिस्ट राष्ट्र चीन योग का दूसरा घर : भारतीय अधिकारी

बीजिंग : चीन में तीसरे अंतरराष्ट्रीय योग सम्मेलन में 1,000 से अधिक लोगों ने भाग लिया। इससे उत्साहित भारत के राजदूत ने इस कम्युनिस्ट राष्ट्र को योग का दूसरा घर करार दिया।
भारत के राजदूत अशोक के. कंठ ने कहा कि चीन अंतरराष्ट्रीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा सम्मेलन में बड़ी संख्या में योग प्रेमियों ने हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि योग को चीन में दूसरा घर मिल गया है जहां कि 21 जून को पहले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर कई हजार लोगों ने भाग लिया था।
चीन में योग पहले से लोकप्रिय है, लेकिन इस साल मई में उसे सरकार की मान्यता उस वक्त मिली जब चीन के प्रधानमंत्री ली क्विंग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बीजिंग में योग-ताइची कार्यक्रम में हिस्सा लिया था।

No comments:

Post a Comment