जैसलमेर.
तीन दिवसीय जैसलमेर प्रवास पर आए स्वामी रामदेव ने शनिवार को  सरहदी क्षेत्रों लोंगेवाला, माता तनोट राय मन्दिर व सीमा चौकी बबलियानवाला का भ्रमण किया। 
इस दौरान उन्होंने सीसुब के जवानों से बातचीत की। जवानों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने  कहा कि सीमा सुरक्षा बल के कार्मिक कठिन परिस्थितियों में सीमा की रक्षा करते हैं। 
योग करने से शरीर को मजबूती मिलती है और जवान विपरीत हालात में भी स्वस्थ व तनावमुक्त रह सकते हैं। 
उन्होंने कहा कि देश की सीमाओं की सुरक्षा में तैनात सभी जवान तनाव मुक्त रहकर निरोगी रहें, यही उनके कार्यक्रम का उद्देश्य है।
 वापसी में उन्होंने माता तनोट राय मन्दिर में पूजा अर्चना की। (का.सं.)

Source http://rajasthanpatrika.patrika.com/story/rajasthan/yoga-guru-see-the-border-1298992.html